scorecardresearch

Rangpanchami 2025 Indore: इंदौर की रंगपंचमी, होली के बाद भी जारी रहेगा रंगों का त्योहार..जानिए इसके पीछे की कहानी

Rangpanchami 2025 Indore: देशभर में होली का त्योहार भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन अगर अब भी आपको होली के रंग देखने हैं.. उसमें सराबोर होना है तो 19 मार्च को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर आइये..क्योंकि यहां रंगपंचमी मनाने की खास तैयारी चल रही है. ये त्योहार होली के पांचवें दिन मनाया जाता है जिसमें गेर यानी हुरियारों का जुलूस निकलता है...करीब 300 सालों से चली आ रही इस परंपरा को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं.