scorecardresearch

Rang Panchami: विश्व प्रसिद्ध है इंदौर की रंग पंचमी, देश विदेश से देखने आते हैं लोग

चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को रंग पंचमी के नाम से जाना है. यह पर्व होली के चार दिन बाद पड़ता है. धार्मिक मान्यतानुसार इस स्वर्गलोग से देवता धरती पर होली खेलने आते हैं. होली में रंग-गुलाल खेलने के बाद इस दिन हवा में रंग उड़ाया जाता है. इंदौर की रंग पंचमी महोत्सव विश्व प्रसिद्ध है. यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल होने की ओर बढ़ रही इंदौर की रंग पंचमी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है.

The fifth day of Krishna Paksha of Chaitra month is known as Rang Panchami. This festival falls four days after Holi. According to religious beliefs, the deities from this heaven come to earth to play Holi.