scorecardresearch

टाटा की कंपनी ने भारतीय सेना को सौंपी बख्तरबंद लड़ाकू वाहनों की पहली खेप, जानें खूबियां

आए दिन भारतीय सेना नए-नए और अत्याधुनिक हथियारों से लैस हो रही है. कोशिश यही है कि हथियारों के मामले में देश आत्मनिर्भर बने. हाल ही भारतीय सेना को पहली बार देश में बने बख्तरबंद लड़ाकू वाहनों की पहली खेप सौंपी गई है. इसे टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड ने डीआरडीओ के साथ मिलकर बनाया है. इस उपलब्धि के साथ ही TASL भारतीय सशस्त्र बलों के लिए पहिए वाली बख्तरबंद लड़ाकू वाहनों का उत्पादन और वितरण करने वाली भारत की पहली निजी क्षेत्र की कंपनी भी बन गई है. देखें पूरी खबर.

An indigenously developed Infantry Protected Mobility Vehicles (IPMVs) were inducted into the Indian Army recently. Tata Advanced Systems Limited (TASL) designed these vehicles with DRDO. Watch this video to know more.