राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए पहली ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल बस का ट्रायल शुरू किया गया. ट्रायल के दौरान ये बसें 3 लाख किलोमीटर का सफर तय करेंगी. इसके बाद जल्द ही दिल्ली-NCR में इन बसों को आम जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा.
To deal with pollution in the capital Delhi, the trial of the first green hydrogen fuel bus was started. During the trial, these buses will cover a distance of 3 lakh kilometres. After this, soon these buses will be started for the general public in Delhi-NCR.