scorecardresearch

INS Tavasya: भारतीय नौसेना में शामिल हुआ नया योद्धा, जानिए INS तवास्य की खासियत

INS Tavasya: गोवा शिपयार्ड में निर्मित युद्धपोत INS तवास्य भारतीय नौसेना में शामिल हो गया है. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की उपस्थिति में इसे नौसेना में शामिल किया गया. अत्याधुनिक तकनीक और घातक हथियारों से लैस यह युद्धपोत दुश्मन पर कहर बरपाने की क्षमता रखता है. 125 मीटर लंबा यह पोत 29 नॉट की गति से चल सकता है और एक बार में 3000 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. यह एंटी-सबमरीन वारफेयर के लिए डिज़ाइन किया गया है और स्टील्थ तकनीक से लैस है.