समंदर का एक एडवांस्ड और ताकतवर जंगी जहाज भारतीय नौसेना का हिस्सा बन गया है. एक दिन पहले रूस में INS तुशिल को नौसेना में शामिल करवाया गया. इस खास मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी वहां मौजूद रहे. इस नए जंगी जहाज के आने से समंदर में हिंदुस्तान की कई गुना और बढ़ेगी। क्योंकि ये कई घातक मिसाइलों से लैस है.