scorecardresearch

INS Tushil Indian Navy: भारतीय नौसेना के बेड़े की ताकत में हुआ इजाफा, नौसेना में शामिल हुआ नया जंगी जहाज INS तुशिल

समंदर का एक एडवांस्ड और ताकतवर जंगी जहाज भारतीय नौसेना का हिस्सा बन गया है. एक दिन पहले रूस में INS तुशिल को नौसेना में शामिल करवाया गया. इस खास मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी वहां मौजूद रहे. इस नए जंगी जहाज के आने से समंदर में हिंदुस्तान की कई गुना और बढ़ेगी। क्योंकि ये कई घातक मिसाइलों से लैस है.