INS Tushil: हाल में भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुए INS तुशिल ने अपनी पहली ऑपरेशनल तैनाती यात्रा शुरू कर दी है. ये जंगी जहाज रूस के कलिनिनग्राद से भारत की यात्रा पर निकल चुका है. इस युद्धपोत को 9 दिसंबर को रूस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था. अब ये भारत की यात्रा पर है. ये अपनी यात्रा के दौरान कई मित्र देशों के बंदरगाहों पर रुकेगा.