scorecardresearch

INS Vela: भारत को मिलने जा रहा समंदर का सिकंदर! जानें कितनी घातक है ये पनडुब्बी

हाल ही में भारतीय नौसेना ने आईएनएस विशाखापट्टनम को कमीशन किया और अब भारत को एक और समंदर का सिकंदर मिलने जा रहा है. स्कॉर्पीन क्लास की सबमरीन INS Vela नौसेना के बेड़े में शामिल होने जा रही है और इसके साथ ही भारतीय नौसेना के जंगी बेड़े की ताकत में और इजाफा हो जाएगा. ये एक ऐसी सबमरीन है जो दुश्मन की नजर में आए बिना उस पर सटीक और करारा प्रहार करने में सक्षम है. आईएनएस वेला भारत में बनी सबसे शक्तिशाली पनडुब्बियों में से एक मानी जा रही है. जानें इस पनडुब्बी की खासियत.

The scorpene-class submarine INS Vela is all set to be inducted into the Indian Navy. This submarine is capable of hitting the enemy with precision and force. Watch this video to know more.