scorecardresearch

Women's Day: CISF की महिला जवान ने बताई ऐसी तकनीक जिससे हर बेटी कर सकती है खुद का बचाव

आज का दिन यानि 8 मार्च हर साल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दुनियाभर में नारीत्व के उत्सव की याद दिलाता है. आज का दिन महिलाओं की उपलब्धियों को सराहने का दिन है. आज का दिन महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतीक है. महिला दिवस के मौके पर CISF की महिला जवानों ने साहस और पराक्रम का प्रदर्शन किया. इस दौरान CISF की महिला जवान ने आत्मरक्षा की एक ऐसी तकनीक बताई जिससे देश की हर बेटी खुद का बचाव कर सकती है, देखिए.

International Women's Day is observed on March 8 every year. During the conversation with CISF women commandos on the occasion of Women's Day, a woman commando shared a unique self-defense technique that can be useful for every woman.