scorecardresearch

Women's Day: ये है देश का अकेला ऐसा मार्केट जहां सिर्फ महिलाएं लगातीं हैं दुकान

भारत समेत दुनियाभर के बाजारों में महिलाएं ग्राहक के रूप में ज्यादा दिखती हैं. यहां तक की दुनिया ने महिलाओं को ध्यान में रखकर साज, श्रंगार, घर-बार संवारने का अलग ही बाजार रच दिया है. लेकिन मणिपुर की राजधानी में तस्वीर उलट जाती है. इंफाल के इमा मार्केट की मालकिन महिलाएं हैं. यहां 5 से 6 हजार महिला दुकानदार तरह-तरह की चीजें बेचती हैं. महिलाओं का चुना गया यूनियन ही इस बाजार का प्रशासन संबंधी काम-काज संभालता है. इस बाजार का पहला जिक्र मणिपुर के गजेटियर में 1786 में महिला बाजार के रूप में मिलता है. देखिए रिपोर्ट.

Ima Market in Imphal is the only one of its kind in the world where all stalls are run by women. The market is run exclusively by women. Watch this report to know more about this market.