scorecardresearch

International Yoga Day 2022: 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी ने किया देश को संबोधित, कहा अब वैश्विक पर्व बन गया है योग

प्रधानमंत्री मोदी ने International Yoga Day 2022 के मौके पर कर्नाटक में मैसूर पैलेस से देश को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि मैसूरू जैसे भारत के आध्यात्मिक केन्द्रों ने जिस योग-ऊर्जा को सदियों से पोषित किया, आज वो योग ऊर्जा विश्व स्वास्थ्य को दिशा दे रही है. आज योग वैश्विक सहयोग का पारस्परिक आधार बन रहा है. आज योग मानव मात्र को निरोग जीवन का विश्वास दे रहा है. योग अब एक वैश्विक पर्व बन गया है. योग किसी व्यक्ति मात्र के लिए नहीं, संपूर्ण मानवता के लिए है. इसलिए, इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम है- Yoga for humanity.

Prime Minister Modi addressed the nation from Mysore Palace in Karnataka on the occasion of International Yoga Day 2022. In his address, the PM said that the yoga-energy has been nurtured for centuries by the spiritual centers of India like Mysuru. Today that yoga energy is giving direction to world health. Yoga is becoming a mutual basis for global cooperation And giving the confidence of a healthy life to the human beings. Yoga has now become a global festival. Yoga is not only for any individual, but for the entire humanity. Therefore, this time the theme of International Yoga Day is- Yoga for humanity.