scorecardresearch

इस्कॉन मंदिर कर रहा कोरोना मरीजों की मदद, हर रोज 6 हजार जरूरतमंदों को मिल रहा खाना

कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार से दिल्ली भी परेशान है. पिछले 24 घंटे में यहां 24 हजार 3 सौ से ज्यादा संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. पिछले कुछ दिनों से ये आंकड़ा 20 हजार के ऊपर ही है. जिसका नतीजा ये है कि हजारों संक्रमित लोग अपने घरों में भी आइसोलेट हैं, ताकि उनकी वजह से स्वस्थ लोगों बीमार न पड़ जाए. संकट की इस घड़ी में ऐसे ही मरीजों और उनके परिवार की मदद करने में कई संस्थाएं भी जुटी हुई हैं. जिसमें दिल्ली के द्वारका में मौजूद इस्कॉन मंदिर का प्रबंधन भी शामिल है. निस्वार्थ भाव के साथ घर में रह रहे बुजुर्ग, बच्चों और कोरोना मरीजों के लिए फ्री में खाने की व्यवस्था की जा रही है. पहली और दूसरी लहर की ही तरह मंदिर की ओर से इसके लिए फिर स्पेशल किचन शुरू की गई है. एक कॉल पर मंदिर इस खाने को फ्री में पहुँचाएगा. इस्कॉन की ओर से हेल्पलाइन नंबर 9717544444 जारी किया गया है.

In this hour of crisis, many organizations are engaged in helping Covid patients and their families. Out of them all is the ISKCON temple in Dwarka, Delhi. Free food is being arranged for the elderly, children and corona patients living in the house with selflessness. Like the first and second wave, a special kitchen has been started for this by the temple. On one call, the temple will deliver this food for free. The helpline number 9717544444 has been issued by ISKCON.