भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो आज एक और माइलस्टोन को छूने जा रहा है. अब से कुछ देर बाद श्रीहरिकोटा के लॉन्च पैड से इसरो नैविगेशन सैटेलाइट. एनवीएस 1 की अगली पीढ़ी का प्रक्षेपण करेगा. सैटेलाइट लॉन्चिंग की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. काउंटडाउन जारी है. सुबह ठीक 10 बजकर 42 मिनट पर जीएसएलवी अपनी 15वीं उड़ान भरेगा. करीब 20 मिनट बाद, राकेट लगभग 251 किमी की ऊंचाई पर उपग्रह को स्थापित करेगा. य़ह इस साल का पहला जीएसएलवी मिशन है.
Indian Space Research Organization ie ISRO is going to touch another milestone today. ISRO navigation satellite from the launch pad of Sriharikota sometime from now. Will launch the next generation of NVS 1.