scorecardresearch

Infosys के को-फाउंडर एनआर नारायणमूर्ति ने दी काम के घंटे बढ़ाने की सलाह, जानिए आम लोगों की राय

देश के ज्यादातर दफ्तरों में रोजाना 8 या 9 घंटे ही काम करना होता है. लेकिन देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर एनआर नारायणमूर्ति ने भारत की तरक्की के लिए काम के घंटे बढ़ाने की सलाह दी है. उन्होने सलाह दी है कि देश के युवाओं को हर सप्ताह 70 घंटे काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय युवा अगले 20 से 50 साल तक दिन में 12 घंटे काम काम करें. इसके पीछे उनका तर्क ये है कि भारत की वर्क प्रोडक्टिविटी दुनिया में सबसे कम है, जिसे बढ़ाने की जरूरत है.

In most of the offices in the country, one has to work for only 8 or 9 hours daily. But NR Narayana Murthy, co-founder of the country's leading IT company Infosys, has advised to increase working hours for India's progress.