ITBP में पहली बार सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स की 8 महिला जवानों ने डॉग हैंडलर का कोर्स पूरा किया है.महिलाओं का ये दल नक्सल प्रभावित इलाकों के अलावा बॉर्डर एरिया में भी अपनी सेवाएं देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. महिला डॉग हैंडलर अनामिका भारद्वाज ने गुड न्यूज़ टुडे से खास बातचीत में बताया कि शुरुआती दौर में K9 डॉग्स को ट्रेनिंग देना थोड़ा सा मुश्किल होता है. क्योंकि उस समय यह सिपाही भी छोटे बच्चे थे लेकिन धीरे-धीरे अब बेसिक ट्रेनिंग के बाद यह एडवांस कोर्स पूरा कर चुके हैं. जिसमें हमने इन्हें कमांड को सुनना, समझना, उसे मानना तो सिखाया ही है. उसके अलावा पेट्रोलिंग और explosives और बम को कैसे ढूंढना है वह भी सिखाया है.
For the first time in ITBP, 8 women personnel of the Central Armed Police Force have completed the dog handler's course. This team of women is fully prepared to render their services in Naxal-affected and border areas. Watch the Video To Know More.