हिमालय में माइनस डिग्री से लेकर केरल और कन्याकुमारी तक गणतंत्र के उत्सव का उल्लास कैसा है. चलिए अब जरा इसकी तस्वीर भी देख लीजिए. आपके सामने तीन तस्वीरे हैं. इन तस्वीरों से आप समझ सकते हैं कि जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर से लेकर उत्तराखंड के कुमाऊं तक कैसे जमा है गणतंत्र का रंग और लद्दाख में भारत की तिरंगे की आन बान शान कैसे देखते ही बन रही है.
From minus degrees in the Himalayas to Kerala and Kanyakumari, how is the gaiety of the celebration of the Republic. Now let's take a look at its picture too. You have three pictures in front of you. Watch how ITBP personnel are celebrating republic day amidst minus 40 degree temperature.