Jallikattu: तमिलनाडु में जलीकट्टू पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंगलापुरम के मंदिर में आयोजित इस पारंपरिक बैल प्रतियोगिता में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. जलीकट्टू, जो तमिलनाडु का एक प्राचीन खेल है, में बैल और मनुष्यों के बीच एक अनोखा मुकाबला देखने को मिलता है. यह खेल आमतौर पर पोंगल त्योहार के दौरान खेला जाता है, लेकिन यह तमिल संस्कृति और गौरव का प्रतीक भी है. इस आयोजन ने उत्तर और दक्षिण भारत में उत्सव और उमंग का माहौल बना दिया है.