जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी ने नजारों को बेहद खूबसूरत बना दिया है. श्रीनगर से लेकर अनंतनाग तक बर्फबारी से सैलानी के चेहरे खिल उठे हैं. श्रीनगर, अनंतनाग, शिमला, रोहतांग, जोशीमठ, कुल्लू समेत कई जहगों पर बर्फबारी हुई. ये तस्वीरें आंखों को सुकून देने वाली हैं. तस्वीरें जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर की हैं. आसमान से गिरते बर्फ के फाहों ने पूरे इलाके को सफेद रंग में रंग दिया है. जहां तक नजर जा रही है बर्फ नजर आ रही है. ताजा बर्फबारी ने श्रीनगर को किसी चित्रकार की पेटिंग्स सा बना दिया है.
Fresh snowfall in Jammu and Kashmir has made the scenery very beautiful. From Srinagar to Anantnag, the faces of tourists have blossomed due to snowfall. There was snowfall at many places including Srinagar, Anantnag, Shimla, Rohtang, Joshimath, Kullu.