हिंदुस्तान आतंकवाद के सफाये के लिए संकल्पित है.भारत की सीमाओं पर तमाम चुनौतियों का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.गृहमंत्री अमित शाह तीन दिनों के जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं.जम्मू में विशाल आमसभा को संबोधित किया.इस दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी पर काम जारी रहेगा. बता दें कि 370 हटने के बाद से यही कहा जाता रहा कि कश्मीर में शांति है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में हुई आतंकी घटनाओं ने ना सिर्फ यहां के लोगों में...बल्कि गैर कश्मीरियों में भी दहशत भर दी है.गृहमंत्री अमित शाह इसी डर को खत्म करने घाटी में पहुंचे हैं और इसका उन्होंने एलान भी कर दिया.
Home Minister Amit Shah is on a three-day visit to Jammu and Kashmir. Addressed a huge public meeting in Jammu. During this, he assured that Work will continue on the policy of zero-tolerance against terror. Watch the video to know more.