scorecardresearch

हाईटेक हुआ सरकारी अस्पताल, मुफ्त में हो रहा है लोगों का इलाज

जम्मू कश्मीर में बारामूला के बोनियार में सरकारी अस्पताल लोगों के चेहरों पर मुस्कान की बड़ी वजह बन गया है. अब इन्हें एक्सरे से लेकर पैथालॉजी की जांच के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ता है.छोटे से इलाज के लिए बड़ी कीमत नहीं चुकानी पड़ती.बल्कि अब वही सब काम यहां मिनटों में और बिना पैसों के हो जाते हैं.वजह है बारामूला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोनियार उरी में लगाए गए ये हाइटेक मेडिकल उपकरण, इनमें ई आर रूम से लेकर हाइटेक एक्सरे मशीन, कार्डियक मॉनिटर और ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर तक शामिल हैं. देखें ये रिपोर्ट.

In Jammu and Kashmir, people are getting a lot of facilities due to the government hospital in Boniyar, Baramulla. Now they do not have to go far for examination from X-ray to pathology. There is no big cost to pay for small treatment. But now all the same work is done here in minutes and without money. Watch the video to know more.