कश्मीर में औषधीय गुणों वाले पौधे अब छात्रों की किस्मत संवारने का काम करेंगे. CSIR ऐसे पौधों की खेती के लिए कश्मीरी छात्रों को प्रोत्साहित कर रहा है. इसके लिए जम्मू में दो दिनों का स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कुदरत ने कश्मीर को बेहिसाब प्राकृतिक संपदा से नवाजा है, यहां का मौसम कई मेडिसिनल और एरोमेटिक प्लांस्ट्स के लिए बेहतरीन है. इस स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम में छात्रों को इन्हीं खास पौधों की खेती के गुर सिखाए जा रहे हैं. औषधीय गुण वाले इन पौधों की खेती पारंपरिक खेती के मुकाबले कई गुना आमदनी का जरिया बनती है. देखें Video.
CSIR is encouraging people in Kashmir to cultivate medicinal plants. For this, a two-day skill development program was organized in Jammu. Watch this video to know more.