scorecardresearch

जम्मू-कश्मीर के दौरे पर अमित शाह, रोजगार-शिक्षा पर दिया जा रहा है जोर

घाटी की फिजा बदल रही है, गृहमंत्री अमित शाह तीन दिन के दौरे पर जम्मू कश्मीर में हैं. जहां उन्होने कई परियोजनाओं की शुरुआत की. आज दौरे के तीसरे दिन गृह मंत्री अलग अलग प्रतिनिधिमंडल से मिलने वाले हैं. अमित शाह का ये दौरा जम्मू कश्मीर में अमन का माहौल बनाने के साथ साथ तरक्की की राह तलाशने की कोशिश है. आज खीर भवानी मंदिर में अमित शाह दर्शन के लिए पहुंचे. उनके साथ जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद थे. अनुच्छेद 370 हटने के बाद शाह तीन दिनों का का ये दौरा कश्मीर के लिए कई सौगात लेकर आया. गृहमंत्री अमित शाह ने आईआईटी जम्मू के नए कैंपस का उद्घाटन किया. जम्मू कश्मीर के सात हजार लोगों को नौकरी की सौगात दी. जम्मू कश्मीर में 12 हजार करोड़ के निवेश की खुशखबरी दी और सात नए मेडिकल क़ॉलेज शुरू करने की बात भी कही.

Union Home Minister Amit Shah offered prayers at the revered Kheer Bhawani temple in Ganderbal district of Jammu and Kashmir on Monday, officials said. The home minister visited the temple complex nestled among chinar trees in Tullamulla area of the central Kashmir district early on Monday morning, the officials said.