इस मौसम में कश्मीर के गुलमर्ग सैलानियों का खूब जमावड़ा लगा हुआ है. बर्फबारी और यहां के स्पोर्ट्स का मजा लेने के लिए सैलानी यहां लगातार पहुंच रहे हैं, लेकिन गुलमर्ग के गंडोला केबल कार की राइड यहां सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. कहा भी जाता है कि अगर आप गुलमर्ग गए और वहां पर गंडोला राइड नहीं की, तो आपकी यात्रा अधूरी है.