scorecardresearch

Jammu Kashmir Weather: दिल्ली से कश्मीर तक कड़ाके की ठंड जारी, जम गई डल झील...बर्फ पर लोग कर रहे सैर

आलम ये है कि दिल्ली से कश्मीर तक कड़ाके की ठंड जारी है. दिल्ली में भी कई बार पारा इस लेवल पर पहुंच जाता है कि यहां शिमला और मसूरी जैसा महसूस होता है. लेकिन कश्मीर की बात करें तो वहां सर्दी में लोगों की मौज-मस्ती जारी है.