scorecardresearch

Janmashtami 2023: कान्हा के जन्म लेते ही घंटे-घड़ियाल की आवाज से गूंज उठा पूरा मथुरा, देखें अद्भुत क्षण

रात के 12 बजते ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हो गया. कान्हा के जन्म लेते ही श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा में लाखों भक्त झूम उठे. इस खास मौके पर क्या मथुरा, क्या दिल्ली, क्या त्रिवेंद्रम और क्या रामेश्वरम, हर ओर बांके बिहारी की गूंज है. हर कोई कान्हा की भक्ति में रचा और रमा दिख रहा है. कृष्ण जी को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है.

Lord Krishna took birth at 12 o'clock in the night. As soon as Kanha was born, lakhs of devotees gathered in Mathura broke into celebration.