scorecardresearch

Kolkata to Delhi: जापानी फुटबॉलर का 2000 किमी का अनोखा सफर, देखिए

जापानी फुटबॉलर नूनो हागीहारा कोलकाता से दिल्ली तक 2000 किलोमीटर का सफर फुटबॉल ड्रिबलिंग करते हुए तय कर रहे हैं. उनका लक्ष्य गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना है. वे बिहार में गांव के बच्चों के लिए फुटबॉल क्लब चलाते हैं और भारत में युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना चाहते हैं. नूनो रोजाना 40 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं और 15 मई तक दिल्ली पहुंचने का लक्ष्य रखा है.