झारखंड के जमशेदपुर में आयोजित होली मिलन समारोह में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता एकजुट होकर नजर आए. बीजेपी, कांग्रेस, जेएमएम और जेडीयू के नेताओं ने एक साथ रंग-गुलाल खेला और होली के गीतों पर थिरके. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, विधायक पूर्णिमा दास, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता और जेडीयू नेता सरयू राय सहित कई प्रमुख नेता कार्यक्रम में शामिल हुए. नेताओं ने इस अवसर पर एकता और सौहार्द का संदेश दिया, साथ ही होली के महत्व पर प्रकाश डाला.