झारखंड के अति पिछड़े जिले खूंटी में जिला प्रशासन ने कुपोषण के खिलाफ जंग छेड़ रखी है. ना सिर्फ ये इलाका बेहद पिछड़ा है. बल्कि यहां के गांवों में अस्पताल जैसे स्वास्थ्य संबंधी आधारभूत सुविधाएं भी नहीं हैं. जिले में 100 में 15 से 20 बच्चे कुपोषण के शिकार हैं. ऐसे में जिला प्रशासन यहां के बच्चों का कुपोषण दूर करने के लिए 15 दिनों का एक कार्यक्रम चला रहा है जिसमें बच्चों को विटामिन की दवाई के साथ साथ पोषण से भरपूर आहार देना शामिल है.
In This Video, Jharkhand Khunti district administration has waged a war against malnutrition. Not only is this area extremely backward, but the villages here also do not have basic health facilities like hospitals. 15 to 20 out of 100 children in the district are victims of malnutrition.