5 साल के अंतराल के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू होने जा रही है. विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि यह पवित्र यात्रा जून में शुरू होगी और अगस्त तक चलेगी. श्रद्धालु आधिकारिक वेबसाइट kmv.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस वर्ष यात्रा उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रे और सिक्किम के नाथूला दर्रे से होकर गुजरेगी, और यात्रियों का चयन कम्प्यूटरीकृत प्रणाली द्वारा निष्पक्ष रूप से किया जाएगा.