भारत सरकार ने पांच साल बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा की घोषणा कर दी है, जो जून से अगस्त तक चलेगी. आवेदन और चयन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जिसमें कुछ जत्थे उत्तराखंड के लिपुलेख और कुछ सिक्किम के नथूला दर्रे से जाएंगे. दूसरी ओर, हालिया आतंकी हमले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है और सुरक्षा बल कश्मीर में आतंकियों की तलाश कर रहे हैं. सिंधु जल समझौते पर भी बयानबाजी तेज हो गई है, जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने कहा, "ऐसी धमकियों से डरते नहीं हैं हम." इसके अलावा, दिल्ली समेत कई जगहों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है और हेमंत सोरेन के विदेश दौरे पर सवाल उठे हैं.