पांच साल के लंबे अंतराल के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा इस साल 30 जून से फिर शुरू हो रही है. साल 2020 में चीन द्वारा रोक लगाए जाने के बाद से यह यात्रा बंद थी. इस बार दिल्ली से शुरू होने वाली यात्रा में कुल 250 श्रद्धालु शामिल होंगे, जिन्हें 50-50 के पांच समूहों में बांटा गया है. यात्रा का संचालन कुमाऊं विकास मंडल निगम करेगा. मान्यता है कि भगवान शिव आज भी माता पार्वती के साथ कैलाश पर्वत पर विराजमान हैं, जिससे इस यात्रा का धार्मिक महत्व बढ़ जाता है.