scorecardresearch

Kanpur Holi: कानपुर में 'क्रांति' वाली होली की धूम, अंग्रेजों को घुटनों पर लाने का जश्न

रंगों के त्योहार होली को गुजरे एक हफ्ते से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. लेकिन देश के कई इलाकों में अभी होली का खुमार कम नहीं हुआ है. कई जगह पारंपराओं की वजह से होली का त्योहार अभी जारी है. तो कई जगहों पर धार्मिक कारणों से होली मनाई जा रही है, लेकिन कानपुर में होली की हुल्लड़बाज़ी की वजह देशभक्ति और आजादी की लड़ाई से जुड़ी हुई है. यहां पर गंगा मेला महोत्सव का आयोजन हर साल होता है और पूरा शहर अलग अलग रंगो में डूब जाता है. चूंकि ये कानपुर शहर की परंपरा है इसलिए में सभी निवासी... चाहे वो हिंदू हो या मुस्लिम... सभी धर्मों के लोग धूमधाम से होली मनाते हैं.