कानपुर में कोचिंग जा रही छात्रा से स्कूटी सवार दो लुटेरों ने मोबाइल छीन लिया. छात्रा ने बहादुरी दिखाते हुए लुटेरों का पीछा किया. भागते समय लुटेरों की स्कूटी रिक्शे से टकरा गई, जिसके बाद छात्रा ने शोर मचाकर लोगों को जमा किया और एक लुटेरे इमरान को पकड़ लिया. भीड़ ने लुटेरे की पिटाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया, दूसरे की तलाश जारी है.