scorecardresearch

Kanwar Yatra: हरिद्वार में देवदूत बनी जल पुलिस देवदूत, कांवड यात्री को गंगा में डूबने से बचाया, देखें वीडियो

ये वीडियो हरिद्वार का है जहां एक डूबते हुए युवक के लिए जल पुलिस देवदूत बनकर आए. युवक हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. ये हरिद्वार कांवड़ यात्रा के लिए जल लेने आया था. लेकिन गंगा में स्नान करते वक्त पानी के तेज बहाव से डूबने लगा और बहकर हाथी पुल के नीचे पहुच गया. अच्छी बात ये रही कि युवक ने थोड़ी हिम्मत दिखाई और वहां लगी चेन पकड़ लिया. तबतक स्थानीय लोगों से जल पुलिस को घटना की जानकारी मिल गई थी. उन्होंने संजय नाम के इस युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

This video is from Haridwar where water police came as an angel for a drowning youth. The youth is a resident of Rohtak in Haryana. He had come to Haridwar to collect water for the Kanwar Yatra. But while bathing in the Ganges, he started drowning due to the strong flow of water and the elephant reached under the bridge by flowing. The good thing is that the young man showed some courage and caught hold of the chain there. By then the water police had got information about the incident from the local people. He took out this young man named Sanjay safely.