scorecardresearch

कैसे शुरू हुआ था Kargil युद्ध और इसे दुनिया की सबसे मुश्किल जंग क्यों कहा जाता है, जानिए

देश में हर साल 26 जुलाई का दिन कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज से 23 साल पहले कारगिल की पहाड़ियों पर इसी दिन भारत के शूरवीरों ने विजयगाथा लिखी थी. दरअसल साल 1999 में पाकिस्तानी सैनिकों ने करगिल की ऊंची पहाड़ियों पर घुसपैठ करके अपने ठिकाने बना लिए थे. जब भारतीय जवानों को पता चला तो उन्होंने पाकिस्तानी सेना के जवानों को खदेड़ दिया और करगिल की चोटियों पर तिरंगा लहराया. देखिए रिपोर्ट.

Kargil Vijay Diwas is being observed across the country today on 26 July to commemorate the victory of India over Pakistan in the Kargil War held in 1999. Watch this video to know what happened between India and Pakistan in 1999.