आज की ये खबर इडली बनाने में प्लास्टिक शीट के इस्तेमाल से जुड़ी हुई है. कर्नाटक सरकार ने इडली बनाने में प्लास्टिक शीट के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडूराव ने ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कर्नाटक फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की जांच में ऐसे 52 होटल मिले, जहां प्लास्टिक शीट का इस्तेमाल हो रहा था. वहीं इससे पहले भी कर्नाटक सरकार ने ऐसे कदम उठाए थे. इसमें आर्टिफिशियल फूड कलर को बैन किया गया था. ऐसे में जरूरी है कि इडली बनाने में इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक शीट को लेकर सतर्क हो जाएं.