scorecardresearch

Karnataka High Court ने खतरनाक कुत्तों की 23 नस्लों पर लगे प्रतिबंध को हटाया, जानिए पूरा मामला

खतरनाक कुत्तों को लेकर कर्नाटक हाई कोर्ट ने एक अहम फैसला दिया है. कोर्ट ने खतरनाक कुत्तों की 23 नस्लों पर लगाए प्रतिबंध को हटा दिया है. हाई कोर्ट ने इंसानों के लिए खतरनाक साबित होने वाले कुत्तों की 23 नस्लों पर बैन लगाने वाले केंद्र सरकार के सर्कुलर को रद्द कर दिया. हाई कोर्ट ने कहा कि इस तरह के सर्कुलर जारी करने से पहले सरकार को पालतू जानवरों के मालिकों और संबंधित संगठनों से राय लेनी चाहिए थी. हाई कोर्ट ने ये भी कहा कि अगर ये पालतू जानवर किसी को नुकसान पहुंचाते हैं तो उसके लिए उनके मालिक जिम्मेदार हैं.

In this Video, Karnataka High Court has given an important decision regarding dangerous dogs. The court has lifted the ban on 23 breeds of dangerous dogs. The High Court canceled the Central Government's circular banning 23 breeds of dogs that proved dangerous to humans.