scorecardresearch

Honeytrap News: कर्नाटक में हनीट्रैप से सियासी हड़कप, जानिए पूरा मामला

आज की ये खबर हम सब की जिंदगी से जुड़ी हुई है... हनीट्रैप... नाम तो सुना ही होगा आपने... कर्नाटक में इसको लेकर सियासी तूफान मचा हुआ है... विधानसभा में सरकार के मंत्री ने ही गुरुवार को ये मुद्दा उठाया. जिसको लेकर शुक्रवार यानी आज भी शोर मचा रहा. विपक्ष इस मामले को लेकर सदन में हंगामा मचाता रहा. जांच की मांग करता रहा. जिस पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को बयान देना पड़ा. लेकिन हनीट्रैप का ये मुद्दा अभी और सियासी तूल पकड़ सकता है. क्योंकि मामला सियासतदानों से लेकर कई हस्तियों से जुड़ा है.