ब्रज की होली के अलावा अगर होली का अनूठा रंग देखना है तो काशी आइये. क्योंकि यहां जो होली खेली जाती है वो न सिर्फ अद्भुत और अनूठी है, बल्कि इसमें जीवन का अर्थ भी समाया हुआ है. महादेव की नगरी काशी में चिता के भस्म से अनोखी होली खेली जाती है...यहां चिताओं की जलती आग के बीच जीवन का उत्सव होता है. रंगभरी एकादशी के अगले दिन यानी मंगलवार को यहां मसान की होली खेली गई..