Kashmir Snowfall: जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हालात ये हैं कि श्रीनगर की डल झील भी जम गई है.. जमी डल झील को देखे लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं.. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. पारा गिरने से घाटी में ठंड और बढ़ गई है और इस ठंड के बीच स्थानीय लोग डल झील में अपनी नाव लेकर पहुंच रहे हैं. जिसमें नाव बर्फ को काटते हुए आगे बढ़ रही है.. डल लेक में बर्फ को काटती नाव की ये तस्वीरें पर्यटकों को भी खूब लुभा रही हैं.