scorecardresearch

Uttarakhand में Kedarnath Dham के कपाट हुए बंद, देखें खबरें और भी

उत्तराखंड में अब भगवान केदारनाथ के भी कपाट बंद कर दिए गए. इस मौके पर वहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे. भाई दूज के पावन पर्व पर पूरे विधि-विधान और पौराणिक परंपराओं के साथ 6 महीनों के लिए ये कपाट बंद हुए. इसके बाद बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ की ओर रवाना हो गई. जहां वो 18 नवम्बर को पहुंचेगी. वहीं इसी दिन बद्रीनाथ धाम के कपाट दोपहर 3 बजकर 33 मिनट पर बंंद किए जाएंगे.

Now the doors of Lord Kedarnath have also been closed in Uttarakhand. A large number of devotees gathered there on this occasion. On the holy festival of Bhai Dooj, these doors were closed for 6 months with full rituals and mythological traditions. After this, Baba Kedar's Panchmukhi Chal Vigraha Utsav Doli left for its winter seat, Omkareshwar Temple, Ukhimath. Where it will reach on 18th November. On the same day, the doors of Badrinath Dham will be closed at 3:33 pm.