भोले बाबा के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु रोज केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. इस बार की यात्रा में यात्रियों के पहुंचने का रिकॉर्ड बना है. इन सबके बीच एक और अच्छी खबर ये है कि आने वाले समय में केदारनाथ धाम के लिए रोपवे सर्विस भी शुरू होगी. रोपवे की सुविधा यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी क्योंकि इससे सोनप्रयाग और केदारनाथ की दूरी महज 30 मिनट में पूरी हो सकेगी, जबकि अभी करीब 8 घंटे का वक्त लगता है.
The Uttarakhand government has given a green signal to ropeway project in Kedarnath which will reduce the travel time between the Kedarnath Dham and Sonprayag significantly.