उत्तराखंड में भारी बारिश से केदारनाथ धाम में पैदल मार्ग को नुकसान पहुंचा है. जिसके बाद आज के लिए यात्रा को रोक दिया गया है. एहतियातन यात्रियों को सुरक्षित जगह ठहरने को कहा गया है. असल में रामबाड़ा से लिनचोली के बीच कई जगह पैदल यात्रा मार्ग टूट गया. वहां मंदाकिनी नदीं के ऊपर बने दो पुल तेज बहाव में बह गए. हालांकि ये पुल पुराने पैदल मार्ग पर बने हुए थे.
Heavy rains in Uttarakhand have damaged the footpath in Kedarnath Dham. After which the journey has been stopped for today.