scorecardresearch

Fake SIM से हो रहे साइबर क्राइम, फ्रॉड से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

साइबर क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. फर्जी सिम की वजह से अपराधियों का पता नहीं चल पाता और उन्हें पकडने में पुलिस को मुश्किल आती है. हालांकि सिम कार्ड लेने के नियम सख्त कर दिए गए हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अपराधी भी फर्जी सिम हासिल करने के लिए नए नए तरीके इजाद कर रहे हैं. आपकी आईडी यानी आपकी पहचान, कहीं साइबर क्रिमिनल्स के लिए वरदान ना बन जाएं.

The graph of cyber crime is increasing rapidly. Due to fake SIMs, criminals cannot be detected and the police find it difficult to catch them.