scorecardresearch

Kerala: Arikomban Elephant को 12 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा गया, आसपास के इलाकों में मचाता था उत्पात

अब किस्सा ऐसे हाथी का जिसका खौफ 5 साल से इडुक्की के रिहाइशी इलाकों में पसरा था. ये शरारती गजरात दुकानों और घरों से चावल का स्टॉक चट करके चंपत हो जाता था. लिहाजा वन विभाग ने अरिकोम्बन नाम के इस हाथी को पकड़ने के लिए बाकायदा एक अभियान शुरु किया. 12 घंटे की मशक्कत के बाद इसे पकड़ा जा सका और फिर पेरियाल के घने जंगलों में छोड़ दिया गया.