इस बार का वैलेंटाइन डे एक अनोखे प्यार का गवाह बनने वाला है क्योंकि 14 फरवरी को एक ट्रांसजेंडर कपल शादी करने जा रहा है. केरल के रहने वाले इस जोड़े की अनूठी शादी ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए ऐतिहासिक होने वाली है क्योंकि ये जोड़ा देश का पहला जोड़ा होगा जो अपनी शादी को ट्रांसजेंडर श्रेणी में रजिस्टर कराएगा और देश में ट्रांसजेंडर श्रेणी में कोई शादी पहली बार रजिस्टर की जाएगी. केरल के मनु और श्यामा ने इस समुदाय के लिए मिसाल पेश की है. ये ट्रांसजेंडर जोड़ा इस मामले में भी अनोखा है कि दोनों ही उच्च शिक्षित हैं. देखें पूरी रिपोर्ट.
A transgender couple from Kerala will tie the knot on February 14 when the world marks Valentine's Day. Watch this video to know more about this story.