scorecardresearch

Khel Chakkar: हुई आतंकी हमले की निंदा, सचिन-विराट सभी ने जताई संवेदनाएं.. देखें रिपोर्ट

खेल चक्कर कार्यक्रम में बताया गया कि आतंकी हमले की आईपीएल और फुटबॉल सुपर कप मैचों के दौरान निंदा की गई, खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधी और मौन रखा गया. सचिन तेंदुलकर ने इसे दर्दनाक घटना बताते हुए न्याय की मांग की, वहीं विराट कोहली और मोहम्मद शमी ने भी संवेदनाएं व्यक्त कीं.