scorecardresearch

INS Imphal: आ गया समंदर का नया सिकंदर, नौसेना में शामिल हुआ INS इंफाल, इसकी इन खूबियों को देख खौफ में दुश्मन

INS Imphal: भारतीय नौसेना को आज समंदर का एक नया सिपहसालार मिल गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी मे INS इंफाल को आज नौसेना में शामिल किया गया. ब्रह्मोस जैसी घातक मिसाइलों से लैस समंदर इस योद्धा के शामिल होने से नौसेना की ताकत कई गुना बढ़ गई है. INS इंफाल विशाखापत्तनम कैटेगरी के 4 डिस्ट्रॉयर वॉरशिप में से तीसरा है. इसे भारतीय नौसेना के वॉरशिप डिजाइन ब्यूरो ने डिजाइन किया है.

Indigenously developed warship INS Imphal was commissioned in the Indian Navy today in Mumbai in a ceremony attended by Defence Minister Rajnath Singh. Watch this video to know more about INS Imphal.