scorecardresearch

जानें कौन हैं Neena Gupta जिन्हें गणित के सबसे प्रतिष्ठित रामानुजन पुरस्कार से नवाजा गया

कोलकाता में भारतीय सांख्यिकी संस्थान की प्रोफेसर नीना गुप्ता को गणित के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक ''रामानुजन प्राइज फॉर यंग मैथमेटिशियन'' से सम्मानित किया गया है. नीना गुप्ता चौथी भारतीय गणितज्ञ और विश्व की तीसरी महिला हैं जिन्हें रामानुजन पुरस्कार से नवाजा गया है. नीना को अलजेब्रिक जियोमेट्री और कम्यूटेटिव अल्जेब्रा में उनके शानदार कार्य के लिए ये सम्मान मिला है. इसी के साथ नीना गुप्ता का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है. रामानुजन पुरस्कार हर साल विकासशील देशों में युवा गणितज्ञों को दिया जाता है. जानें नीना गुप्ता के बारे में सब कुछ.

Indian mathematician Neena Gupta was recently awarded Ramanujan Prize for Young Mathematicians for her work in algebraic geometry and commutative algebra. She has become only the fourth Indian to win this award. Watch this video to know more about Neena Gupta.