भारतीय वायु सेना की ताकत में इजाफा करने के लिए रक्षा मंत्रालय ने भारत डायनामिक्स लिमिटेड कंपनी के साथ हवा से हवा में मार करने वाली अस्त्र मिसाइल की खरीद के लिए 2,971 करोड़ रुपये की डील पर साइन किए हैं. अस्त्र मिसाइलों को भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना के लिए खरीदा जा रहा है. यह मिसाइल बिना दुश्मन की नजरों में आए हवा से हवा में मार करने में सक्षम है. इसकी मारक रेंज 110 किलोमीटर है. यह 20 किलोमीटर की ऊंचाई तक जा सकती है. देखें पूरी रिपोर्ट.
The Defence Ministry has made a deal with Bharat Dynamics Limited for the supply of indigenously developed Astra Mk-1 missiles. Know features of Astra Mk-1 air to air missile.